Homeहरिद्वार

बी. एम. एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल, गंगा ग्रींस हरिद्वार।

हरिद्वार  26/06/2024

सड़क सुरक्षा का संबंध सड़क यातायात दुर्घटनाओं और मृत्यु के जोखिम को कम करने के लिए उठाए गए उपायों से है।  टीम बी.एम.एल. मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल, गंगा ग्रीन्स ने संस्थापक डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की 101वीं जयंती समारोह के अवसर पर एक यातायात के नियम एवम् सड़क सुरक्षा के नियम बताने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें टी. एस. आई. प्रदीप कुमार , एस.आई. पवन नौटियाल , कांस्टेबल मुकेश कामबोज और मोहन देवरानी ने विद्यालय में आकर सभी छात्रों को यातायात के नियम एवम् सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया और सभी महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया। विद्यालय की हैड मिस्ट्रेस तपस्या मक्कर ने उन्हें विद्यालय में आकर छात्रों को जागरूक करने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए शिक्षाप्रद एवं सूचनात्मक रहा।

Related Articles

Back to top button