
खानपुर
SSP हरिद्वार के आदेश के क्रम में आज दिनांक 30.11.2025 को थाना दिवस आयोजित किया गया। उक्त थाना दिवस के अवसर पर थाना खानपुर में उपस्थित फरियादियों/ क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे जिनके द्वारा रूटीन समस्या जैसे गांव में युवा वर्ग के कुछ लड़कों का चौक पर शाम के समय इकट्ठा होना तथा क्षेत्र में कच्ची शराब के रोकथाम करने के संबंध में गणमान्य व्यक्ति द्वारा समस्याएं बताई गई। उक्त प्रकरणों में विशेष रूप से रोकथाम हेतु प्रयास करने के संबंध में अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए।

थाना दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष खानपुर धर्मेंद्र राठी , वo उoनिo मंसूर अली अoउ०नि० विजेंद्र सिंह, तरुण कुमार, योगेंद्र सिंह व अन्य स्टाफ मौजुद रहा।




