Homeहरिद्वार

डीoएoवीo कालेज इंटर सिसौली का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। 

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर/सिसौली। डीoएoवी0 इंटर कॉलेज आलमपुर, सिसौली मुजफ्फरनगर में विद्यालय का स्थापना दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के एकमात्र जीवित संस्थापक स्नान सिंह एवं जीoजीoआईoसीo की प्रधानाचार्या प्रियंका वर्मा रहीं।

इसके अलावा नरेश चंद्र त्यागी, प्रबंधक अरविंद इंटर कॉलेज पुरा, नरेंद्र मालिक, प्रबंधक खरड़ इंटर कॉलेज , डी0 ए0 वी0 सिसौली के पुर्व अध्यापक विजेंद्र सिंह , अजीत सिंह , नरेश पाल , विद्यालय के प्रबंधक राकेश शर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा संस्थापकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एंव दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का भी अनावरण किया गया। अपने संबोधन में चौधरी नरेश टिकैत ने विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य, यतेंद्र कुमार धीर व उनकी टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। हाई स्कूल में जिले में आठवां स्थान प्राप्त करने वाले रोहित कुमार को विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ विद्यालय के सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button