क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने नगदी व सट्टा सामग्री संग एक आरोपी दबोचा, अन्य फरार की तलाश जारी।

रूडकी हरिद्वार

कोतवाली रूडकी पुलिस ने छापेमारी करते हुए मोहनपुरा प्लाईओवर के बगल मे निकट रेलवे लाइन के पास से सट्टेबाजी कर रहे शाकिर को दबोचकर उसके कब्जे से सट्टा कॉपी, पेन व नगदी ₹3110/- बरामद किए। आरोपित के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 57/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

 

विवरण आरोपित

शाकिर पुत्र जाकिर हुसैन निवासी गली न0-03 मौहल्ला कानीभवन मुरादबाद थाना मुगलपुरी जिला मुरादबाद उ0प्र0 हाल c/o इमरान पुत्र स्व0 अबरार खान निवासी लालकुर्ती कोतवाली रुड़की

बरामदगी

सट्टा कॉपी, पेन, व नगदी ₹3110/-

Related Articles

Back to top button