आस्थाहरिद्वार

रहमतुल्लाह अलैह उर्फ (काट्ठा पीर ) 856 व सालाना उर्स पर मेले का आयोजन।                     

लक्सर।  संवाददाता आरती सैनी

लकसर दरगाह हज़रत शाह मोहम्मद

शाह रहमतुल्लाह अलैह उर्स (काट्ठापीर) सालाना उर्स पर मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एसडीएम लक्सर द्वारा रिबन काटकर किया गया, आपको बताते चलें लक्सर क्षेत्र में कठ्ठापीर दरगाह पर दूर-दूर से हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग यहां मन्नत मांगने आते हैं काट्टा पीर उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं और लोग मनोकामना पूर्ण होने पर यहां प्रसाद के रूप में गुड़ की भेल्ली, झाड़ू नमक आदि पीर बाबा पर चढ़ते हैं ।जिस तरह की भूल का बोलत करते हैं इस तरह की पीर बाबा उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं मेले के पावन अवसर पर मेला प्रबंधक डायरेक्टर वारिस अहमद ने बताया कि कठ्ठापीर हमारी पूर्वजों के धरोहर है इसकी देखरेख करना और व्यवस्था सुनिश्चित करना हमारा धर्म है हमारे दादा परदादा यही पीर बादशाह की सेवा करते थे, और यह सेवा करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है हम जनता की और आने वाले भक्तों की सेवा कर रहे हैं कुछ है सामाजिक तथ्य मेले में असामाजिकता दिखाकर मेला व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं यह हम होने नहीं देंगे। आज से मेला का शुभारंभ हुआ है मेले में सभी तरह की सुविधा हमने उपलब्ध कराई हैं जिससे दूर दराज से आने वाले श्रद्धांओ को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button