
मैंगलोर ( आरती सैनी )
स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 123 वीं जयंती पर किसान दिवस का आयोजन राजा महेंद्र प्रताप सिंह इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया।

जन्मदिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे करतार सिंह भडाना का फूलमाला द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। किसान दिवस के अवसर पर गुरुकुल नारसन क्षेत्र के किसान तथा ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया। जन्मदिन के इस अवसर पर अवतार सिंह भडाना में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह को किसानों का मसीहा बताया।
उन्होंने कहा कि किसान मजदूर को एकजुट होकर सरकार के साथ चलना चाहिए हर एक व्यक्ति को माननीय प्रधानमंत्री चरण सिंह जैसा बनाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश को और अच्छा बनाना चाहते हैं हो सकता है फिलहाल कोई सड़चन हो लेकिन वह देश को मजबूत और अच्छा बना कर जाएंगे इसलिए जनता से अपील है क्यों है नरेंद्र मोदी जी के हाथों को और मजबूत करें जिससे वह अपने कार्य करने में पूर्ण रूप से सक्षम रहे।




