Homeहरिद्वार

लक्सर ग्राम मुंडाखेड़ा खुर्द में निशुल्क मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन। 

लक्सर

क्रांति बुलेटिन आरती सैनी

जनपद हरिद्वार के तहसील लक्सर क्षेत्र ग्राम पंचायत मुंडाखेड़ा खुर्द में ग्राम प्रधान चौधरी सहदेव के आवास पर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ।जहां पर बी पी शुगर एवं आंखों की जांच निशुल्क की गई , ओम त्रिवेणी क्लीनिक एवं पंचकर्म।

सेंटर की ओर से बी पी शुगर आंखों की जांच आदि निशुल्क की गई एवं दवाईयां भी निशुल्क वितरण की गई

ग्राम पंचायत मुंडा खेड़ा खुर्द के प्रधान चौधरी सहदेव जी ने कहा कि वह प्रति महीने ग्रामीणों की सेवा करने के लिए यह शिविर का आयोजन करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि बी पी शुगर की जांच डॉक्टर द्वारा वह निशुल्क करवाते हैं और दवाईयां भी निशुल्क वितरण की जाती हैं और अगर बवासीर हृदय रोग चर्म रोग गांठे जैसी अन्य बड़ी बीमारी हो तो उनके डॉक्टर द्वारा ठीक कराए जाने का परामर्श दिया जाता है।

 

वही डॉक्टर राजेंद्र जी ने बताया ओम त्रिवेणी क्लीनिक एवं पंचकर्म सेंटर द्वारा थेरेपी द्वारा बहुत सारे बीमारियों का इलाज भी किया जाता है।

Related Articles

Back to top button