क्राइमरामनगर

गर्जिया चौकी इंचार्ज पर मारपीट का लगाया आरोपऔर किया घेराव ।

रामनगर

एक जिप्सी चालक ने गर्जिया चौकी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार रात अन्य चालकों के साथ कोतवाली का घेराव कर चौकी इंचार्ज के ख़िलाफ़ तहरीर दी है। सोमवार को मामले में एसएसपी को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई नहीं होने पर टैक्सी संचालन बंद करने की चेतावनी दी है। एसएसआई मो. युनूस ने बताया कि मोहल्ला खताड़ी निवासी जिप्सी चालक आसिफ ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह ग्राम ढिकुली क्षेत्र में पर्यटकों को होटल में छोड़कर वापस जा रहा था। इसी दौरान गर्जिया पुलिस चौकी इंचार्ज ने आकर बिना किसी बात के गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

आक्रोशित जिप्सी चालकों ने कोतवाली का घेराव किया और इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सोमवार सुबह जिप्सी चालकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन भी भेजा है। इसमें चौकी इंचार्ज पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार सुबह और शाम की पाली में जिप्सी संचालन बंद करने की चेतावनी दी है। इधर, गर्जिया चौकी इंचार्ज राजवीर नेगी ने बताया कि जिप्सी चालक ने रोड पर जाम लगा रखा था। जिप्सी हटाने के लिए कहने पर वह वाहन सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि जिप्सी चालक का मारपीट का आरोप बेबुनियाद है।

Related Articles

Back to top button