Homeहरिद्वार

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित हस्तशिल्प।

हरिद्वार दिनांक 03.04.2025

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित हस्तशिल्प इकाई 01- (प्रथम पुरस्कार) मै0 अनवारूल हक, मौ0 मैदियाना ज्वालापुर हरिद्वार जो कि कारपेट, पायदान एवं कालीन का निर्माण करते है। 02- (द्वितीय पुरूस्कार) किरन पत्नी राजेश हाउस नं0 272/8 ब्रहमपुरी डा0 कौशिक भवन गुजराती मोहल्ला हरिद्वार, जो कि वेस्ट मैटीरियल से बैग, बेड कवर, वॉल हैगिंग का निर्माण करते है इकाई का निरीक्षण किया गया ।

मुख्य विकास अधिकार द्वारा इन इकाइयों को कहा गया कि जो भी सरकारी सहायता सम्बन्धित विभाग से चाहिए हो तो वह अगवत करायें एवं उत्पादों को और अधिक अच्छे ढंग आकृषित बनायें। साथ ही महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार से अपेक्षा की गई कि स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण कर ऐसे हस्तशिल्प इकाइयों को सहयोग कर आगे बढ़ने के लिए स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम करते हुए प्रेरित करें, इस भ्रमण कार्यक्रम में उत्तम कुमार तिवारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार एवं सहायक प्रबन्धक कु0 चांदनी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button