Homeहरिद्वार

आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हवन यज्ञ और आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया।

हरिद्वार  नौशाद अली

आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए हवन यज्ञ और आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं और अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में हवन यज्ञ किया गया। और इसके बाद अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चों को परीक्षा में सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे। सभी छात्रों को समय से विद्यालय में पहुंचना है ।और किसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं लेना है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के पेपर को अच्छे से पढ़ना है और उसके बाद लिखना शुरू करना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रही है। जिसके लिए आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट कों परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि अब बच्चों को परीक्षा देने के लिए दूर नहीं जाना होगा। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विकास यादव ,सतीश शास्त्री, अरुणा यादव, अमित चौहान, सुरेंद्र सिंह, शाहिद अली, सुभाष चौहान, वीर सिंह आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button