आस्थामुजफ्फरनगर

हनुमान भगवतभक्ति का आदर्श है- अरविंद जी महाराज।

बालक के जीवन के प्रथम रक्षक माता-पिता होते हैं, माता-पिता को बालक के लिए हास परिहास में भी अशुभ की कल्पना भी नहीं करनी चाहिए,बालक जीवन भर यशस्वी होने के बाद भी अशुभता को ही झेलता रहता है,।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा व्यास अरविंद महाराज ने ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र, अजामिल कथा, प्रहलाद चरित्र इत्यादि का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि बालक के जीवन के प्रथम रक्षक माता-पिता होते हैं, माता-पिता को बालक के लिए हास परिहास में भी अशुभ की कल्पना भी नहीं करनी चाहिए,बालक जीवन भर यशस्वी होने के बाद भी अशुभता को ही झेलता रहता है, ध्रुव के चरित्र को बताते हुए ने कहा कि जीवन में मान अपमान में सम रहना चाहिए, जीवन में यदि ध्रुव की माता सुनीति जैसा मार्गदर्शन मिल जाए तो फिर जीवन सहज हो जाता है। आज मंगलवार को हनुमान चालीसा पर बोलते हुए महाराज श्री ने कहा कि भक्ति करनी है तो प्रभु हनुमान जी से सीखो सर्वगुण संपन्न होने के बाद भी समर्पण भक्ति का मुख्य भाग है, प्रभु राम के प्रति हनुमान की भक्ति सदैव अनुकरणीय है।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र से भगवत कृपा कैसे प्राप्त की जा सकती है यह प्रहलाद की कथा से सीखा जा सकता है, जगह जगह भटकने से अच्छा है किसी एक गुरु के सानिध्य में रहकर अपनी अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर मोक्ष को प्राप्त किया जा सकता है करें। कथा के मुख्य यजमान साधना तायल,अजय तायल एवं विनोद सिंघल ने सपत्नी व्यास पीठ का पूजन किया। कथा में आरती के समय मुख्य रूप से महामृत्युजय सेवा मिशन अध्यक्ष संजीव शंकर,वरिष्ठ समाजसेवी भीमसेन कंसल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, सत्य प्रकाश मित्तल,अजय तायल, शिव चरण गर्ग, विनोद सिंघल, श्री मोहन तायल, मित्र सैन अग्रवाल ,वेद प्रकाश संगल, तेजराज गुप्ता, राकेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम सिंहल,योगेश सिंघल(भगत जी), कुलदीप मित्तल, हरि ॐ शर्मा,पंडित जनार्दन शर्मा , पंडित ब्रह्मप्रकाश शर्मा, मुकेश गोयल,रोशन लाल गर्ग, रचित सिंघल, राजीव गर्ग (गणेशडेयरी), रविन्द्र (एंड),संजय गुप्ता,अशोक तायल वही कथा महिला मंडल में मुख्य रूप से साधना तायल, अंजू अग्रवाल पूर्व चेयरमैन , लतिका गोयल,अलका सिंगल, मयूरी स्वरूप, साधना गोयल, अनीता मित्तल, रेखा मित्तल, सुधा कुछल, नीता बंसल इत्यादि।

Related Articles

Back to top button