हरिद्वार
आज हनुमान मंदिर कुटिया बहादुरपुर जट पर हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। हनुमान भक्तों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके उपरांत सभी ग्राम वासियों ने हवन और यज्ञ कर क्षेत्र और गांव की उन्नति और शांति की कामना की ।इस अवसर पर हनुमान मंदिर कुटिया बहादुरपुर जट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया हनुमान मंदिर कुटिया बहादुर जट के पुजारी नित्यानंद स्वामी और जिवेंद्र तोमर ने बताया कि हनुमान मंदिर कुटिया बहादुरपुर जट्ट एक सिद्ध पीठ है। जहां पर सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। यहां पर स्थापित हनुमान जी की मूर्ति हनुमान मंदिर के प्रांगण में खुदाई के समय कुएं से निकली थी।

प्रत्येक वर्ष यहां हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर जिवेन्द्र तोमर, धर्मेंद्र चौहान, रजनीश चौधरी, चीनू चौधरी ,रेनू चौधरी, पवन कश्यप, योगेश प्रजापति, मनोज चौहान, सोहनवीर पाल, चंद किरण सिंह, राजेश प्रधान ,रविंद्र पंडित ,चंद्रशेखर यादव ,राहुल चौहान, नीरज कुमार जज, विश्वेंद्र चौधरी, शिव चौधरी, अरुण रेड्डी आदि भक्तगण सम्मिलित हुए।





