Homeहरिद्वार

जनपद हरिद्वार के तहसील लक्सर क्षेत्र हबीबपुर रायसी मे मनाया गया शपथ ग्रहण समारोह 

लक्सर हरिद्वार

क्रांति बुलेटिन  आरती सैनी

हबीबपुर रायसी के J.S.S. नर्सिंग & पैरामेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया OATH CEREMONY शपथ ग्रहण समारोह ।

जिसके मुख्य अतिथि रहे आर के सिंह C.M.O हरिद्वार व A.C.M.O.नरेश कुंवर वरिष्ठ अतिथि डॉ राजकुमार शर्मा जी डॉक्टर कटार सिंह निर्देशक जी ने गंगाजली अंगवस्त्र व पुष्प मालाएं अर्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। J S S नर्सिंग & पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया रोमांटिक-हास्य ड्रामा प्रोग्राम देश भक्ति नृत्य वह मधुर सुरीले गीतों से जैसे सबका मन मोह लिया आर के सिंह C. M.O.हरिद्वार ने कहा कि यहां पर शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में शपथ लेते हैं कि हम बिना किसी जाति धर्म भेदभाव के सभी लोगों की सेवा करेंगे  और डॉक्टर कटार सिंह निर्देशक व डॉ रामकुमार शर्मा जी ने डी एम टी के फर्स्ट सत्र का बैच 2021-25 9 विद्यार्थियों को बेस्ट मेडल व मेडिकल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और डॉक्टर कटार सिंह ने अपने पिता जी को भी गंगाजली अंगवस्त्र भेंट कर अपने पिता का सम्मान बढ़ाते हुए प्रोग्राम का समापन किया।

Related Articles

Back to top button