पिरान कलियर हरिद्वार
दिनाक 05.06.2025 को थाना पिरान कलियर पर वादी निवासी मेवड खुर्द उर्फ नागल थाना पिरान कलियर हरिद्वार द्वारा आरोपी गौरव पुत्र श्याम सिंह नि0 सुनेटीगाढा थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर उ0प्र0 के विरूद्ध उनकी नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पिरान कलियर पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता की तलाश एवं नामजद आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुये मेनुअली माध्यम से एवं गैर जनपद के सम्भावित स्थानो में दबिश देकर अपहर्ता को दि0 06.06.2025 को बरामद किया गया।
पीडिता द्वारा अपने बयानो मे अपने साथ दुष्कर्म की घटना का होना बताया गया जिस सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही का जा रही है।
तथा नामजद फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी जारी करते हुये दि0 10.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी गौरव पुत्र श्यामसिहं निवासी सुनेटीगाढा थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 को कलियर क्षेत्र से पकड़ा गया।
नाम पता आरोपी
गौरव पुत्र श्यामसिहं निवासी सुनेटीगाढा थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0।




