
हरिद्वार 05/12/2025
दिनांक 06.11.25 को कृष्ण मुरारी शर्मा पुत्र श्री सी के शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल द्वारा अपनी ओम इंडस्ट्रीज सिडकुल कंपनी के एमसीबी में प्रयोग होने वाले शील्ड की चोरी होने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय थाने पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

सिडकुल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए दिनांक 7.11.2025 को दवा चौक सिडकुल क्षेत्र से अभियुक्त को मय मोटरसाइकिल व कंपनी से चोरी हुई शील्ड के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेंद्र कुमार पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम अकबरपुर माजरा देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल पता देशराज का मकान ग्राम बोन्गला थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण
1. सीजशुदा मोटरसाइकिल संख्या यूपी 11 CU- 2601 पल्सर रंग काला।
2. सफेद धातु के शील्ड कुल वजन 52 ग्राम




