Homeनैनीताल

देवरामपुर लिंक रोड पर स्कूल टाईम के दरमियान सभी भारी वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग।

छात्र संघ पदाधिकारियों और क्षेत्रवासियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन।अनदेखी पर दी आंदोलन की चेतावनी।

नैनीताल

रिपोर्टर मजहर खान

हल्दूचौड़,बाबूर गुमटी–देवरामपुर लिंक रोड पर भारी और ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़क की दुर्दशा व लगातार बढ़ते हादसों को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश के स्वर मुखर हो चले हैं, शुक्रवार को क्षेत्रवासियों और छात्र संघ पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

 

ज्ञापन में कहा गया है कि बबूर गुमटी से लेकर भूमिया मंदिर देवरामपुर तक का लिंक मार्ग वर्षों से जर्जर अवस्था में है। इस सड़क से प्रतिदिन दौलिया कन्या इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय समेत 22 आंगनबाड़ियों और 13 प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएँ और ग्रामीण आवागमन करते हैं। रिकॉर्ड के अनुसार सड़क की वास्तविक चौड़ाई 32 फुट है, जबकि वर्तमान में जगह-जगह धंसान और कटान के कारण यह केवल 7-8 फुट रह गई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत खुदाई के बाद सड़क की उचित पुनर्स्थापना नहीं की गई, जिससे बारिश में यह मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है। इसके बावजूद खनन व्यवसाय से जुड़े दशटायरा ट्रक और अन्य ओवरलोड वाहन दिन-रात इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे सड़क की स्थिति बेहद बदतर हो गई है।

ज्ञापन में बताया गया कि इस विषय पर पूर्व में कई बार शिकायतें और पत्राचार किए जा चुके हैं साथ ही मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज है वावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

ज्ञापन में मांग की गई है कि स्कूल-कॉलेज आते जाते समय प्रातः 7 से 10 बजे और अपराह्न 2 से 5 बजे के बीच इस मार्ग पर सभी भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि उनकी उक्त मांगों पर अविलंब कार्यवाही न किए जाने की स्थिति में उन्हें आंदोलनात्मक कार्यवाही को विवश होना पड़ा तो पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन पर सुमित सिंह बिष्ट, दीपक पांडे, संजय पांडे, प्रमोद पांडे समेत कई स्थानीय नागरिकों के हस्ताक्षर हैं।

Related Articles

Back to top button