क्राइमहरिद्वार

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों ₹ की ठगी के वांछित आरोपी को अमृतसर से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस।

एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल ,फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में नोकरी लगाने का झांसा देकर की थी ₹14 लाख की ठगी।

भगवानपुर  हरिद्वार 22.06.2024

दिनांक 2/08/23 को वादी सत्यपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा अभियुक्त यशपाल आर्य पुत्र अज्ञात निवासी गोलापार जलाबाग हल्दानी जनपद नैनीताल व विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी 18 सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब के विरुद्ध वादी की पुत्री व पुत्र शिवम को फूड कॉर्पोरेशन आफ इण्डिया में नौकरी लगाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये लेने तथा नौकरी हेतु कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर देकर रूपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 534/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

जिसपर कार्यवाही करते हुए

भगवानपुर पुलिस द्वारा आरोपी यशपाल आर्य को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अमृतसर पंजाब से धर दबोचा गया।

नाम पता अभि0

1- विशाल उर्फ सिद्धू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी 18 सदर बाजार कैंट अमृतसर *हाल पता* गली न0 4 न्यू पाल एवेन्यू कॉलोनी कोतवाली छिमाटा अमृतसर पंजाब

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button