Homeहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने महिला सुरक्षा तथा नशे के विरुद्ध चलाया जागरूकता कार्यक्रम।

टीम ने छात्र- छात्राओं को महिला सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव, साईबर अपराध तथा यातायात नियमो की विस्तृत जानकारी दी।

रानीपुर हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशे के विरुध्द जागरूकता अभियान चलाने हेतु सभी को निर्देशित किया है।

उक्त अभियान के अनुपालन में पुलिस द्वारा लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है।

दिनांक 24.12.2024 को कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम गढ़मीरपुर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, स्कूल के अध्ययनरत छात्र-छात्राओ को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, महिला सुरक्षा, साईबर अपराध तथा यातायात नियम के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

सभी छात्र- छात्राओं को महिलाओं एवं बच्चों के प्रति घटित होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में पुलिस को निर्भीक होकर सूचित करने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा स्कूल में वॉलियन्टियर नियुक्त कर, टीचर्स एवं अभिभावकों की एक एण्टी ड्रग कमेठी भी बनायी गयी, जिससे क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों विशेषकर युवाओं की काउंसलिंग की जा सके व उन्हें सामाज की मुख्यधारा में शामिल किया जा सकें।

 

Related Articles

Back to top button