Homeहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने गुड़म्बा, लखनऊ से अपहृता नाबालिग को किया सकुशल बरामद।

थाना गुडम्बा लखनऊ उत्तर प्रदेश में दर्ज था नाबालिग के अपहरण का मुकदमा, स्थानीय पुलिस के साथ कोतवाली नगर पहुंचे नाबालिग के परिजन।

हरिद्वार

13-09-25 वादिया निवासी ग्राम देनुवा पोस्ट उसरौली सरपतहा जौनपुर उत्तर प्रदेश ने थाना गुडम्बा लखनऊ में खुद की नाबलिक लड़की उम्र 16 वर्ष जो दिनांक 13-09-25 को बिना बताये कही चली गयी है जिस सम्बन्ध में थाना गुडम्बा लखनऊ में मु0अ0स0374/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पँजीकृत किया गया।

 

दिनाँक 14-09-25 को कोतवाली नगर पुलिस हरिद्वार दौराने चैकिंग बस अड्डे के पास एक नाबालिक बालिका घूमती हुई दिखा दी उक्त नाबालिक बालिका से नाम पता पूछा एंव तत्समय ही सम्बन्धित थाने से सम्पर्क किया तो पता चला की उक्त लडकी घर से बिना बताये निकल रखी हैं।

 

तत्काल उक्त नाबालिक बालिका के परिजनों से भी सम्पर्क किया जिनके द्वारा बताया गया कि हम स्थानीय पुलिस के साथ अविलम्ब पहुँच रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से उक्त नाबालिक बालिक को सुरक्षित थाना लाया गया।

जिसको आज दिनाँक 15-09-25 को थाना गुडम्बा से म0उ0नि0 प्रगति त्रिपाठी उ0नि0 अतिश कुमार कानि0 वनोद कुमार तैनाती थाना गुडम्बा जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश मय नाबालिक के परिजन के कोतवाली नगर आये एंव सुरक्षित नाबालिक बालिका को पुलिस व उसके परिजनो के सुपुर्द की गयी।

परिजनो द्वारा हरिद्वार पुलिस की काफी प्रशंसा व आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button