खानपुर ब्लॉक के पाशापुर/ लक्सर
क्रांति बुलेटिन आरती सैनी
बादशाहपुर गांव के स्कूल प्रांगण में बड़ी-बड़ी घास होने के कारण सांप जैसे खतरनाक जीव जंतु पनप रहे हैं। पाशापुर / बादशाहपुर गांव के रहने वाले संदीप ने बताया कि मे स्कूल प्रांगण में घास काट कर सफाई कर रहा था तभी घास के अंदर से एक विशाल काला सांप मेरे सामने से ही स्कूल प्रांगण में इटो के ढेर में जा गुसा। संदीप ने बताया कि स्कूल में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं और बच्चे इसी घास में खेलते कूदते हैं अगर कोई इस तरह का सांप आदि जहरीली कीड़ा किसी बच्चे को काट लेता है तो उसका जिम्मेदार अध्यापक होगा या स्कूल का प्रधानाचार्य होगा या कोई प्रशासन का आदमी होगा।
इसका जवाब किसी के पास नहीं है उन्होंने ग्राम प्रधान, शिक्षा विभाग, प्रशासन, व प्रतिनिधि से प्रार्थना करते हुए कहा कि स्कूल प्रांगण की सफाई करना अति आवश्यक है जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के अंदर सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अध्यापक भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं।




