लखनऊ
दिव्यांग हितार्थ संस्था मंगलम ने जानकीपुरम दीनबंधु उत्सव वाटिका में चल रहे आठवें उत्तर प्रदेश महोत्सव में कृत्रिम अंग , डेंटल व कान का निशुल्क जांच एवं वितरण शिविर का आयोजन किया। संस्था के संयुक्त मंत्री मेजर किशोर ने बताया की संस्था समय समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन करती रहती है ।उत्तर प्रदेश महोत्सव में आयोजित शिविर स्वर्गीय कृपा नारायण जी के स्मृति में किया गया । शिविर में कान और दांतों की निशुल्क जांच के साथ सैकड़ों कृत्रिम अंगों का भी वितरण किया गया शिविर में महिलाओं सहित बच्चों की भी जांच हुई। संस्था के सदस्य संजीव सक्सेना ने शिविर में पहुंचे जरूरतमंदों को व्हील चेयर देने की भी बात करी। पूर्व में भी संस्था कई जरूरतमंदों को व्हील चेयर प्रदान कर चुकी है।शिविर में उत्तर प्रदेश महोत्सव के आयोजक सृजन फाउंडेशन के अमित सक्सेना ने भी शिरकत करी।




