एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग ने किशोरी विकास केंद्र की किशोरियों का मेहंदी प्रतियोगिता की आयोजित।
हरिद्वार
आज विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा चलाए जा रहे किशोरी विकास केंद्र की किशोरियों का मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. कल्पना चौधरी जी, माननीय प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारती जी, माननीय अरुण गुप्ता जी प्रांत सेवा टोली, सह जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान जी, जिला सेवा टोली सदस्य सौरभ जी, अजीत जेटली जी, वीरेंद्र राघव जी और संस्कार शाला की सभी अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कल्पना जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरांत किशोरियों ने स्वागत गीत गाकर सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता आरंभ हुई। डॉ. कल्पना जी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर किशोरियों को सम्मानित किया और प्रतिभाग करने वाली बहनों को टूथब्रश देकर सम्मानित किया।




