बनभूलपुरा में विधायक निधि पर बवाल: सुमित हृदयेश से जनता ने मांगा हिसाब।
हल्दवानी
रिपोर्टर मजहिर खान
हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा इलाके में विधायक निधि को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग खुलकर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर विधायक सुमित हृदयेश की करोड़ों की निधि कहां खर्च हो रही है? क्षेत्र के कई मोहल्लों में सड़कों की हालत बदतर है, जलभराव की समस्या हर बारिश में लोगों की मुसीबत बढ़ा देती है, लेकिन इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों से लोगों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है।

बनभूलपुरा के लोग कह रहे हैं कि वर्षों से यहां के विकास कार्य सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं। मछली बाजार से लेकर होली ग्राउंड और आसपास की गलियों में नालियों की सफाई नहीं होती, सड़कें गड्ढों में बदल चुकी हैं और हर जगह अव्यवस्था का आलम है। मोहल्ले के लोग आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे होते हैं, लेकिन जीतने के बाद नेता सिर्फ कोरी घोषणाएं करके भूल जाते हैं।स्थानीय समाजसेवी और युवाओं का कहना है कि अब जनता चुप नहीं बैठेगी। लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज उठा रहे हैं और सुमित हृदयेश से सीधा सवाल कर रहे हैं कि करोड़ों की निधि आखिर कहां जा रही है? कई लोग कह रहे हैं कि अगर विधायक निधि का सही इस्तेमाल होता तो बनभूलपुरा आज सुविधाओं से लैस होता। लोग चेतावनी दे रहे हैं कि अगर हालात नहीं सुधरे तो बड़ा आंदोलन भी किया जा सकता है।जनता अब खुलकर अपनी बात कह रही है — ‘जवाब चाहिए, सिर्फ वादे नहीं!’ अब देखना होगा कि विधायक सुमित हृदयेश इस मुद्दे पर क्या सफाई देते हैं और जनता की उम्मीदों पर कब खरे उतरते हैं।




