क्राइमहरिद्वार

अलग-अलग प्रकरणों में कोतवाली हरिद्वार पुलिस द्वारा शांति भंग करने पर 04 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई।

हरिद्वार

04.09.25/05.09.25 को पुलिस टीम दौराने शांति व्यवस्था ड्यूटी, शांति भंग करने के आरोप में आरोपी 1. विशाल पुत्र रफल सिंह निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश 2- विनय कुमार पुत्र जनक सिंह निवासी ग्राम मुडलाना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार,.3 मेहरचंद पुत्र मवासी राम निवासी नई बस्ती कोतवाली गंग नहर रुड़की जनपद हरिद्वार4- रोहित पुत्र बबलू निवासी नई बस्ती कोतवाली गंग नहर रुड़की जनपद हरिद्वार के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 B.N.S.S. के तहत कार्रवाई की गई।

*नाम पता आरोपी*

1- विशाल पुत्र रफल सिंह निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

2-विनय कुमार पुत्र जनक सिंह निवासी ग्राम मुडलाना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।

3-मेहर चंद पुत्र मवासी निवासी नई बस्ती कोतवाली गंग नहर रुड़की जनपद हरिद्वार।

4- रोहित पुत्र बबलू निवासी नई बस्ती कोतवाली गंग नहर रुड़की जनपद हरिद्वार।

 

 

Related Articles

Back to top button