एक्सक्लूसिव खबरेंहल्द्वानी

नैनीताल जिले में अब चोरी-छुपे कूड़ा डालने वालों पर निगम का शिकंजा, CCTV में होगी पहचान,।

नैनीताल

रिपोर्ट मजहिर खान

उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर, जहां स्वच्छता मिशन और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को चुनौती देते हुए लोग अब भी चोरी-छुपे कूड़ा सार्वजनिक स्थलों पर डाल रहे हैं। नगर निगम की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग रात के अंधेरे में गाड़ियों से आकर जगह-जगह कचरा फेंक रहे हैं। लेकिन अब नगर निगम ने इस पर कड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है। शहर के संवेदनशील इलाकों जैसे मंडी बाईपास, चंबल पुल समेत कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। अब अगर कोई कूड़ा फेंकता हुआ कैमरे में कैद हुआ तो उसके खिलाफ न सिर्फ जुर्माना लगेगा, बल्कि चालानी कारवाही भी अमल में लाई जाएगी।

हल्द्वानी नगर आयुक्त ऋचा सिंह का कहना है कि डोर-टू-डोर कलेक्शन व्यवस्था होने के बावजूद इस तरह की हरकतें स्वच्छता अभियान को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने साफ अपील की है कि लोग तय व्यवस्था का पालन करें, वरना अब सीधी कार्रवाई होगी।

देशभर में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट सिटी मिशन को देखते हुए हल्द्वानी नगर निगम का यह कदम एक मिसाल हो सकता है। अब देखना होगा कि क्या कैमरों की निगरानी और कड़ी कार्रवाई से लोग अपनी आदत बदलते हैं या नहीं।

 

 

Related Articles

Back to top button