हरिद्वार संवाददाता,, रणविजय कुमार
खबर हरिद्वार से हैं जहां आपको बताते चले की स्वामी विवेकानंद पार्क में दूर से आए यात्री को दुकानदारों द्वारा प्रिंट से भी ज्यादा मूल्य में दिया जाता है सामान वही आपको बता दे की स्वामी विवेकानंद पार्क में लगे कुरा के ढेर के बदबू से यात्रियों को भी हो सकता है बीमारी वही स्वामी विवेकानंद पार्क में शिवजी के पूजा करने वाले पुजारी रमन पुरी महाराज ने बताया कि दूर से आए हुए झोपड़िया में दुकान कर यात्रियों को अवैध तरीके से एक्स्ट्रा पैसे लेकर लूटने का कार्य करते हैं वही पार्क में जो कुरा इकट्ठा किया गया है वह पार्क में जो दुकान हैं उसके द्वारा ही किया गया है महाराज जी ने यह भी बताया कि यदि वह विरोध करते हैं तो दुकानदार द्वारा उनके साथ मारपीट भी किया जाता है, ।





