सपना कश्यप सदस्य राज्य महिला आयोग,उत्तर प्रदेश द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणों में की गई जनसुनवाई।

मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। राज्य महिला आयोग, उ0 प्र0 की माननीय सदस्य सपना कश्यप के ब्लॉक चरथावल आगमन पर पुलिस उपाधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी, डिप्टी जेलर, महिला थाना प्रभारी एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। सपना कश्यप जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा ब्लॉक चरथावल के सभागार में महिलाओं संबंधी प्रकरणों में जनसुनवाई की गयी। उन्हें कुल 20 प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिन्हें उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ राजीव कुमार,पूजा नरूला, संतोष शर्मा एवं ए डी ओ समाज कल्याण द्वारा अपने अपने विभागों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जनसुनवाई कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश जैन, पुलिस उपाधीक्षक ऋषिका सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सतेंद्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरवीर, बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष शर्मा, सुषमा, महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी, चरथावल थाना प्रभारी सत्यनारायण दहिया, उप निरीक्षक डोली,वन स्टॉप सेंटर से पूजा नरूला, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, ए डी ओ समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग प्रतिनिधि, आयुष्मान मित्र आदि उपस्थित रहे । बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा उपस्थित सभी को बाल विवाह मुक्त मुज़फ्फरनगर हेतु शपथ दिलाई गई। राज्य महिला आयोग सदस्या की में उपस्थित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने विभाग में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को देकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। जनसुनवाई उपरांत सदस्य द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल का निरीक्षण किया गया, जिसमें वहां पर उपस्थित डॉ एवं स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से सचिन कुमार,नाथी राम व सा. से रेणु रानी द्वारा प्रतिभाग किया गया।




