Homeलालकुआं

आधी रात को शहर में पहुंच गए 10 हाथियों के झुंड की तेज चिंघाड़ से नगर वासियों को जागने पर मजबूर कर दिया,।

लालकुआ

रिपोर्टर मजहिर खान

आधी रात को शहर में पहुंच गए 10 हाथियों के झुंड की तेज चिंघाड़ से नगर वासियों को जागने पर मजबूर कर दिया, साथ ही लोग अपने घरों के पास हाथियों को देखकर दहशत में आ गए। वहीं वार्ड नंबर 1 में हाथियों की मौजूदगी से आधी रात को ही उक्त हाथी कौतूहल का विषय बन गए, लगभग एक डेढ़ घंटे तक उक्त हाथी वार्ड नंबर एक स्थित प्राचीन मंदिर की परिक्रमा करते रहे, तथा मंदिर में ही झुंड लगाकर खड़े रहे, इसके बाद नगरवासियों ने शोर मचा कर एवं दो पहिया वाहनों के हौरन बजाकर उक्त हाथियों को जंगल की ओर जाने को विवश कर दिया। जब हाथी जंगल की ओर गए तब कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली। इधर समाजसेवी मुकेश कुमार ने बताया कि झुंड में लगभग 10 से 12 हाथी मौजूद थे जो देर रात मंदिर पर पहुँचे जहाँ उन्होंने केले और पीपल के पते खाये और बाद में बिना कोई नुकसान किये वह से चले गए उन्होंने कहा कि पहली इतनी बड़ी संख्या में हाथी देखे गए।

Related Articles

Back to top button