आस्था

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, राधाकृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों ने दी प्रस्तुतियां।

प्रतापगढ़ ( प्रिन्स प्रजापति )

दादीमाता मेमोरियल पब्लिक स्कूल के नौनिहालों द्वारा मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव। जनपद के रामबन मगन मार्ग पर नरायनपुर में स्थित दादीमाता मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस महोत्सव के अवसर पर पी.जी. से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों ने राधा, रुक्मिणी, गोपियां एवं राधाकृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां। श्रीकृष्ण भगवान के रूप में बच्चों ने विद्यालय के प्रांगण में बाल लीलाओं का किया मंचन, छात्रा छात्राओं में दिखा उत्साह। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित हुये कार्यक्रम में बच्चों को राधाकृष्ण की वेशभूषा में देख प्रसन्न हुये मौजूद लोग, बच्चों ने बिखेरा जलवा किया अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन। कार्यक्रम मे मौजूद लोगों ने बच्चों की प्रतिभा को देखते हुये प्रसन्नता से नजर आते दिखाई दिये। बच्चों की साज-सज्जा शिक्षिकाएं लक्ष्मी सिंह, काजल, प्रज्ञा, अयांशी एवं मंदाकिनी सिंह द्वारा किया गया। डायरेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बच्चों के इस भव्य मंचन को देखकर गदगद हो गए और सभी बच्चों को उपहार प्रदान किया। इस मौके पर विद्यालय के कोआर्डिनेटर एस.के. मिश्र, शिक्षक संदीप, विकास, शशांक, स्वतंत्र, सी. के. व विद्यालय के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button