एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत चला अतिक्रमण के विरुद्ध डंडा।

SDM हरिद्वार महोदय/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय/प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर/PWD/NHAI की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया अतिक्रमण।

ज्वालापुर हरिद्वार  09/07/2024

आज़ दिनांक 09/07/2024 को आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी महोदय/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस/NHAI/PWD की संयुक्त टीम के द्वारा पुल जटवाड़ा कावड़ पटरी सर्विस लाइन हरिलोक तिराहा ज्वालापुर बाईपास रानीपुर झाल तक रोड पर दुकाने/दुकानों के बाहर सामान लगाकर/फड़ ठेला/फूल/फल/ बेचने वाले/जग्गी झोपड़ी लगाने वाले जिससे कावड़ यात्रा प्रभावित हो सकती है तथा जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है के विरुद्ध की गई कार्रवाई।

हिदायत दी की दोबारा किसी व्यक्ति द्वारा रोड पर अतिक्रमण/फड़ ठेलीया लगाकर अतिक्रमण किया गया/सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध किया गया तो संबंधित के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी व अतिक्रमण का सामान भी जब्त किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button