Homeहरिद्वार

नाबालिग बालिका के व्यपहरण कर्ता शातिर को हरिद्वार पुलिस ने उन्नाव उत्तर प्रदेश से दबोच ।

भगवानपुर हरिद्वार

दिनांक 19-10-2023 को वादी भूपाल पुत्र डोहरीलाल निवासी ग्राम रैसर कोठी जिला शाहजहांपुर उ0प्र0 हाल निवासी गागलहेडी रोड कस्बा भगवानपुर थाना भगवानपुर के द्वारा थाने पर तहरीर दी कि उसका पडोसी उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 743/23 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने दिनांक 22-10-23 को व्यपर्हता राधा को बरामद किया गया।

पीड़िता के बयानो में जानकारी मिली कि अभियुक्त उसे शादी के लिये बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जिसके आधार पर अभियोग मे धारा 366 आईपीसी व 11(4)/12 पोक्सो अधि0 की बढोतरी की गई तथा अभियुक्त की तलाश मे मुखविर मामूर किये गये ।

दिनांक 21-12-2023 को थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विवेक को उसके घर अरगुपुर थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश से दबोचने में सफलता हासिल की गई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button