
ज्वालापुर हरिद्वार- 02/12/2025
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के निर्देशन पर दिनांक 02-12-25 को संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ज्वालापुर चेतक पुलिस कर्म0गणों द्वारा दौराने चैकिंग के रात्री में सैक्टर -2 बैरियर ज्वालापुर से अभियुक्त बन्टी कुमार पुत्र राम कुमार नि0 लेबर कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध नाजायज बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0-690/25 धारा 4/25 शस्त्र अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त – बन्टी कुमार पुत्र राम कुमार नि0 लेबर कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार
बरामदगी – 01 अवैध नाजायज चाकू




