व्यापारी खुद करते हैं अवैध अतिक्रमण या शासन प्रशासन से है मिली भगत – लोकेश सैनी।
मुजफ्फरनगर
क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में नगर पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह से की मुलाकात। शिवसेना नेताओं ने नगर पालिका ईओ से मुलाकात कर गोल् मार्केट के दुकानदारों द्वारा गोल मार्केट में स्थित दुकानों के बाहर बरामदे में कर रखे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि गोल मार्केट का बरामदा आमजन मानस के आने जाने के लिए है मगर दुकानदारों के लालच के बढ़ते पूरा बरामदा पर कब्जा कर 1000,1500 रुपए रोज ठीये के रूप में किराए पर दे रखे है और गोल मार्केट के रास्ते पर स्टील की रेलिंग लगवा कर वहां पर भी कब्जा जमा लिया गया है जिससे आने जाने वाले मे, व छोटे वाहन खड़े करने में आम जनता को दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है दुकानदारों द्वारा अपनी 10 फीट की दुकान बढ़ा कर व नगर पालिका की भूमि पर कब्जा कर अपनी दुकान 20 फिट की कर ली है मगर उसके बावजूद भी फिर 4 फीट आगे बढ़कर अपना सामान रोड पर धर लेते हैं और प्रशासन पर इल्जाम लगाते हैं कि प्रशासन निकम्मा नकारा हो गया है इनसे शहर जाम मुक्त नहीं हो पा रहा है शिवसेना नेताओं ने कहा कि एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह जी को भी एक दिन पहले अवगत करा दिया है और आज आपके सममुख भी यह अवैध अतिक्रमण की समस्या रखी है हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही प्रशासन द्वारा यह अवैध अतिक्रमण साफ करवा दिया जाएगा अन्यथा शिवसेना इस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी, जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, जिला उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, मंडल महासचिव राजेश कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप, नगर अध्यक्ष, आशीष शर्मा, नगर उपाध्यक्ष गौतम कुमार, प्रदीप कोरी नगर महासचिव डॉक्टर सचिन कुमार, गोपी वर्मा, सचिन कपूर, जोगी भारत खोखर, सूरज शेट्टी, सौरभ राजपूत, विपिन कुमार, सोनू कुमार अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।




