
ज्वालापुर हरिद्वार 13/11/2025
दिनांक 11/11/2025 को वादी अंकुर शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी पूर्वी नाथ नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार की लिखित शिकायत पर *प्रतिवादीगण* 02अज्ञात लड़कों द्वारा अशोक टॉकीज के सामने से वादी के साथ हाथापाई करना जिससे वादी की टांग पर चोट आना व वादी का मोबाइल फोन व मोबाइल फोन के कवर में रखे 1500/₹ लेकर फरार होना के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 650/2025 धारा 304(2)BNS पंजीकृत किया गया।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा द्वारा अपर उपनिरीक्षक अनिल सैनी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई गठित टीमो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गठित टीमों द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर आसपास लोगो से पूछताछ कर उक्त के क्रम में दिनांक 12-13/11/2025 को रात्रि दौराने चेकिंग 02 अभियुक्त 1-अनुज कुमार पुत्र पप्पू कुमार पाल निवासी राज विहार फेस-2 नियर फुटबॉल ग्राउंड थाना कनखल जनपद हरिद्वार 2-हर्षित सैनी पुत्र स्वर्गीय संजय सैनी निवासी पुरानी तहसील थाना कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार को चौधरी चरण सिंह घाट के पास से मय छीने हुए Samsung मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) 3 (5) BNS की बढ़ोतरी की गई।
अभियुक्त गण को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1-अनुज कुमार पुत्र पप्पू कुमार पाल निवासी राज विहार फेस-2 नियर फुटबॉल ग्राउंड थाना कनखल जनपद हरिद्वार
2-हर्षित सैनी पुत्र स्वर्गीय संजय सैनी निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार




