प्रशासनहरिद्वार

नशा मुक्ति केंद्र “निर्वाण” मिसरपुर पहुंची कनखल पुलिस।

नशे से ग्रसित मरीजों से मुलाकात कर रिहैब सेंटर के संचालक को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

कनखल हरिद्वार

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में कनखल पुलिस द्वारा नशा मुक्ति केंद्र “निर्वाण” मिसरपुर केंद्र का दौरा किया गया।

इस दौरान प्रबंधक की देखरेख में नशा मुक्ति केन्द्र में मौजूद नशे से पीड़ित मरीजों से मुलाकात एवं पूछताछ करते नशा मुक्ति केंद्र के पंजीकरण सहित केंद्र में रोगियों की जाँच हेतु डॉक्टर, काउंसलर व कर्मियों के बारे में जानकारी की गई।

साथ ही मरीजों की समस्याओं को सुन कर उनके दैनिक दिनचर्या में योगा, प्राणायाम, ध्यान आदि करवाने के लिए संचालक को SOP के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button