लक्सर हरिद्वार
लकसर काठापीर मेले के टेंडर की आज लक्सर तहसील परिसर में एसडीएम लक्सर व तहसीलदार की उपस्थिति में नीलामी की गई जिसमें सुल्तानपुर क्षेत्र के काफी ठेकेदारों ने भाग लिया, सभी ठेकेदारों ने छक्का छुड़ाने के लिए बोलियां लगाई जिसमे आखरी बोली 61 लाख 50000 वरिष्ठ समाजसेवी वारिस अहमद के नाम छोड़ी गई,।
एसडीएम लक्सर ने बताया कि इस बार बोली अहमद के नाम छोड़ी गई है उन्होंने बताया कि इस बार एक नया कानून भी लागू किया गया है मेले में किसी प्रकार का नॉनवेज दुकान नहीं लगाई जाएगी । पता लगा है कि पिछली बार मेले में नॉनवेज को लेकर मेले में झगड़ा हो गया था, मेला ठेकेदार वारिस अहमद ने बताया कि जो भी होगा अच्छा ही होगा हम इस बार मेले को और अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे, इसमें लाइट बढ़ाएंगे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा, किसी प्रकार का कोई झगड़ा ना करें पुलिस की व्यवस्था कराई जाएगी अच्छे झूलों की व्यवस्था कराई जाएगी और मेलों में भक्तों को अच्छी सुविधा प्रदान करने की कोशिश करेंगे ।




