हरिद्वार
लक्सर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिपत अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, सामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश जारी किया गया था। जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीमो का गठन किया गया, जिसमें हे०कानि० विनोद कुमार कोतवाली लक्सर, हे० कानि० अर्जुन सिंह कोतवाली लक्सर, कानि० जितेंद्र नेगी कोतवाली लकसर, कानि० महेंद्र सिंह कोतवाली लक्सर, कानि० अनिल वर्मा कोतवाली लक्सर, कानि० रघुनाथ पांचाल कोतवाल लक्सर आदि पुलिस कर्मचारी गणों की टीमे गठित की गई,टीमों द्वारा अलग-अलग जगह से चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्त अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया, जिनका नाम पता मालूम करने पर उन्होंने अपना नाम सुखपाल पुत्र नरेश निवासी रंजीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, शेखर पुत्र अमर सिंह निवासी रंजीतपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार व परवेज पुत्र फुरकान निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कुलारी थाना कोतवाली लकसर जिला हरिद्वार को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से तीन आदत नाजायज चाकू बरामद किए गए, कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगह से तीन अभियुक्त को अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध (१)मु०अ०स० 442/25 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम (२)मु०अ० स० 443/25 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम(३)मु०अ० स० 444/25 धारा 4/25 शास्त्र अधिनियम के तहत आर्म्स एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को निम्न अनुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l




