लक्सर
आज लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने लक्सर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पांच सीएससी सेंट्रो का औचक निरीक्षण किया की कहीं फर्जी प्रमाण पत्र तो नहीं बनाई जा रहे हैं साथ ही साथ जो प्रमाण पत्र की धनराशि. से उससे अधिक तो नहीं लिया जा रहा है लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने सीएससी सेंटर में लगे सीसी कैमरा कॉपी चेक किया और उपभोक्ताओं के बैठने के लिए उचित व्यवस्था है शौचालय वह पानी पीने की भी है या नहीं लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि कहीं किसी प्रकार की कोई खामियां नहीं मिली है और आगे भी भविष्य में इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी




