
लालकुआँ
रिपोर्टर मजहिर खान
लालकुआँ (नैनीताल) राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर लालकुआँ नगर पंचायत द्वारा लगाए जा रहे साप्ताहिक हाट बाजार ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। ओवरब्रिज के समीप और वन विकास निगम डिपो संख्या-6 को जाने वाले मार्ग पर लगने वाले इस बाजार के कारण हर सप्ताह दो दिन भीषण जाम लग रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
बताते चले कि यह अम्बेडकर नगर वार्ड संख्या-1 निवासी मुकेश कुमार ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल को प्रार्थना पत्र भेजते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि हाट बाजार के दिन हाईवे किनारे फड़-ठेले लगने से सड़क संकरी हो जाती है, जिसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है।

स्थिति उस समय और भयावह हो जाती है जब वन विकास निगम डिपो से लकड़ी से लदे भारी वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। कई वाहनों में ओवरहाइट और जड़ लदी लकड़ी होती है, जो बाजार में मौजूद लोगों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। पूर्व में ओवरब्रिज से वाहन गिरने, ओवरलोड गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पलटने और गंभीर दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कई लोग घायल हुए तो कुछ की जान तक चली गई।
हालात यह हैं कि बाजार के दिन पुलिस तैनाती के बावजूद जाम की समस्या जस की तस बनी रहती है। चालानी कार्रवाई के बाद भी वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हैं, जिससे खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।प्रार्थना पत्र में सुझाव दिया गया है कि बाजार के फड़-ठेलों को हाईवे से हटाकर कुछ दूरी पर स्थित मछली बाजार मार्ग पर शिफ्ट कर दिया जाए, जो बाजार के दिन खाली रहता है। इससे न केवल यातायात सुचारू होगा, बल्कि बाजार भी बिना किसी व्यवधान के चलता रहेगा और दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी रोक लग सकेगी। शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 109 स्थित ओवरब्रिज के आसपास और वन विकास निगम डिपो मार्ग को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले ठोस कदम उठाए जा सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल में भी शिकायत दर्ज कर कार्यवाई की मांग की है।




