Homeरामनगर

कानून व्यवस्था ध्वस्त, ट्रैफिक बेहाल, प्राधिकरण की तानाशाही से जनता त्रस्त,कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।

रामनगर

रिपोर्टर-रागिब खान

रामनगर वीकेंड के दिनों में अराजकता की आग में झुलस रहा है। एक ओर जहां कानून व्यवस्था रसातल में जा चुकी है, वहीं दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। वहीं जिला विकास प्राधिकरण की मनमानी और तानाशाही ने आमजन और भवन स्वामियों की कमर तोड़ दी है। इन मुद्दों के समाधान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एसडीएम परिसर में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

बुधवार को पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।पूर्व विधायक रावत ने कहा कि यह प्रदर्शन न सिर्फ बिगड़ती कानून व्यवस्था और बदहाल ट्रैफिक के खिलाफ हैं, बल्कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को बेवजह परेशान करने और नोटिस थमाकर आतंकित करने के विरोध में भी हैं। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम प्रमोद कुमार शाह को ज्ञापन सौपकर जल्द समाधान करने की मांग की।

रणजीत रावत ने प्रशासन को घेरते हुए कहा कि रामनगर में आम आदमी की सुनवाई खत्म हो गई है। हर दिन चोरी, झपटमारी और असामाजिक तत्वों की घटनाएं बढ़ रही हैं। यातायात व्यवस्था का हाल ये है कि घंटों जाम में फंसे लोग समय पर वर्किंग एरिया और अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे। वही प्राधिकरण द्वारा बिना सुनवाई के नोटिस भेजकर लोगों को डराया जा रहा है। प्रशासन व सरकार रामनगर की तस्वीर को बदरंग कर रहे हैं।व्यापारियों से लेकर आम नागरिकों तक, सभी में व्यवस्था के खिलाफ गुस्सा साफ झलक रहा है।

कांग्रेस ने दो टूक चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन और प्राधिकरण ने अब भी आम जनता की आवाज़ नहीं सुनी, तो सड़कों पर उग्र आंदोलन होगा।

-कांग्रेस का प्रदर्शन रामनगर के लिए निर्णायक होगा-क्या प्रशासन जागेगा या फिर जनता का सब्र अब आंदोलन का रूप लेगा?

Related Articles

Back to top button