ज्वालापुर हरिद्वार
जनपद हरिद्वार में (अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा/नशीली दवाइयां आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक टीम हरिद्वार द्वारा दिनांक 18-08 -2025 को चैंकिंग के दौरान आरोपी 1- शाहिद पुत्र तहसील ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार नंबर 2- जाहिद पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार को अलग-अलग 15 -15 नशीले इंजेक्शन मय मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के साथ रेगुलेटर पुल के पास स्थित गर्दा माता मंदिर तिराहा ज्वालापुर के पास से पकडा गया।


आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
**नाम व पता आरोपी*
1- शाहिद पुत्र तहसील ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
2- जाहिद पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
1- 15 -15 कुल 30 नशीले इंजेक्शन (Leegesic Buprenorphine Ip 2ml Injection)
2- स्प्लेंडर मोटरसाइकिल




