Homeहरिद्वार

रिक्शे में नगदी, चांदी के कड़े, सिक्के और मोबाइल रखी झोली छूटने से महात्मा परेशान।

माता के इलाज के लिए गुजरात से हरिद्वार पहुंचा था महात्मा, थैले की तलाश में जुटी पुलिस की रंग लायी मेहनत, किया मालिक के सुपुर्द 

हरिद्वार

आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 को चौकी रोड बेल में एक महात्मा बालक नंद आए। उन्होंने बताया कि उनकी झोली जिसमें ₹40000/- नगदी, चांदी के कड़े, दो सिक्के और एक मोबाइल रखे थे, वह झोली गलती से किसी रिक्शे में छूट गई। बालक आनंद महाराज जो अपनी माता जी का इलाज करवाने के लिए गुजरात से हरिद्वार आए थे

शिकायत मिलते ही चौकी रोडिबेलवाला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से संबंधित ई-रिक्शा की तलाश करते हुए आसपास के लोगों को पूछताछ की तथा ई-रिक्शा चालक आनंद सहगल को तलाशकर रिक्शे से झोली व अन्य सामान सकुशल बरामद किया। नगदी ₹40000, कड़े और मोबाइल सकुशल वापस पाकर पीड़ित द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Related Articles

Back to top button