
मंगलौर हरिद्वार
अक्सर आमजन के साथ ऐसा होता है कि यदि उनका कीमती मोबाइल फ़ोन गुम हो जाए तो उसे दोबारा मिलने की उम्मीद लगभग समाप्त हो जाती है। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने इस ‘खोई हुई आस’ को फिर से जगाने का कार्य किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे नागरिकों को उनके खोए हुए मोबाइल फ़ोन लौटाए गए, जिनकी शिकायतें थाने में दर्ज थीं।

मंगलौर पुलिस द्वारा कार्यालय पर नियुक्त कांस्टेबल जफर हुसैन को इस कार्य हेतु नामित किया गया, जिन्होंने CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) का कुशल उपयोग करते हुए लगभग 155 मोबाइल फ़ोन को ट्रेस कर बरामद किया, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹23,25,000/- रही।
आज दिनांक 02.11.2025 को क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा इन सभी मोबाइल फ़ोनों को उनके स्वामियों को विधिवत रूप से सौंपा गया।
अपने खोए हुए मोबाइल फ़ोन वापस पाकर सभी फरियादियों के चेहरों पर खुशी और संतोष की झलक दिखाई दी।
सभी ने हरिद्वार पुलिस एवं उत्तराखण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया।




