Homeमुजफ्फरनगर

शुगर इकाई रोहाना कलां में सामाजिक बुराई (जुआ) में संलिप्त लोगों को इस लत से दूर करने के लिये शपथ ग्रहण कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। भारत सरकार द्वारा देश के परिवारों और उनके कल्याण पर पडने वाले प्रतिकूल प्रभावों को देखते हुए कई आनॅलाईन जुआ (गेम्स) गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। इसी क्रम में इण्डियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई रोहाना कलां में दोपहर 12:00 बजें समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस सामाजिक बुराई (जुआ) में संलिप्त लोगों को इस लत से दूर करने के लिये शपथ ग्रहण कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में इकाई प्रमुख लोकेश कुमार के नेतृत्व में आर0के0 तिवारी, वरिष्ठ प्रबन्धक(मा0संसा0/विधि) ने शपथ पत्र को पढ़कर उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जुआ (गेम्स) की लत को दूर करने की शपथ दिलाई गयी। उक्त आयोजन मे रामबीर लल्लर विभागाध्यक्ष(यांत्रिकी), अरविन्द कुमार वरिष्ठप्रबन्धक(गन्ना), पंकज बालियान विभागाध्यक्ष(उत्पादन), तरूण कुमार गौड

प्रबन्धक (लेखा) एवं अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button