Homeहरिद्वार

भैस चोरी करने वाले 03 शातिर चोर पुलिस ने किए गिरफ्तार।  

रात्रि में घरों की रैकी कर सेध लगाकर देते थे घटना को अंजाम*

लक्सर हरिद्वार

दिनांक 18.11.2023 को वादी चरण सिंह पुत्र जगराम सिंह नि0 ग्राम मुण्डाखेडा कलां थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि दिनांक 11/11/2023 कि रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मेरी एक भैस व एक कटडा तथा भाई अजब सिहं की एक भैस चोरी कर ली है।

जनपद में पशु चोरी जैसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।

व0उ0नि0 द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना सभी क्षेत्रों में प्रत्येक की जिम्मेदारी नियुक्त कर थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों व ठोस पतारसी सुरागरसी में रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लेगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो एक संदिग्ध वाहन पिकअप जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में पशुओं को ले जाते हुए देखा गया।

तत्पश्चात उक्त वाहन की थाना क्षेत्र/सीमावर्ती थाने/जनपद में तलाश की गयी तो दिनांक 20/11/23 को पुलिस टीम द्वारा 03अभियुक्तों को एक पिकअप वाहन के साथ हुसैन पुर स्थित प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के पास पकड लिया।

उक्त तीनों व्यक्ति आज पुनः किसी बडी घटना को अन्जाम देने की फिराक में थे। जिनको मौके से धर दबोचा।

अभियुक्तों ने पूछताछ पर घटना का इकबाल करते हुए बताया कि दिनांक 11/11/23 की रात्रि हम तीनों ने मिलकर इसी पिकअप यू0के0 17 सी0ए0-4851 में लक्सर क्षेत्र से 03 भैसिय पशु चोरी किये थे, जिनको हमने सहारनपुर में किसी दलाल को 40 हजार रुपये में बेच दिया है। अभि0 गण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button