Homeलालकुआं

विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने किया खनन सत्र का विधिवत शुभारंभ।

गौरापड़ाव खनन निकासी गेट पर जुटे अधिकारी और खनन व्यवसायी, वजन विवाद पर समाधान का मिला भरोसा, जताई राजस्व बढ़ने की उम्मीद। 

लालकुआ

रिपोर्टर -मजहिर खान

-लालकुआं कुमाऊं में सोने की खान कहे जाने वाली गोलानदी में शुक्रवार से चुगान शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक डाॅक्टर मोहन सिंह बिष्ट द्वारा गौला नदी के गौरापडा़व खनन निकासी गेट का विधिवत शुभारंभ किया गया। पहले दिन मात्र एक ही वाहन नदी में उतरा गया जिससे करीब 50 क्विंटल उपखनिज की ही निकासी हुई। इस दौरान वन निगम के आरएम मंयक शेखर झा प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) हिमांशु बागड़ी समेत तमाम विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं खनन व्यवसायी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान खनन वाहनों के वजन को लेकर बने विरोधाभास का मुद्दा भी उठा, जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

इस दौरान विधायक डॉ. बिष्ट ने कहा कि खनन क्षेत्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और सरकार का प्रयास है कि यह कार्य पारदर्शिता और सुचारु व्यवस्था के साथ संचालित हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खनन कार्य में लगे व्यवसायियों और श्रमिकों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि क्षेत्र में रोजगार और विकास की गति बनी रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सत्र के सफल संचालन की उम्मीद जताई।

इस मौके पर वन निगम के आरएम मंयक शेखर झा ने कहा कि पहले दिन गोला नदी का गौरापडा़व गेट से खनन का कार्य प्रारंभ किया गया है बाकी सभी गेटों से जल्द खनन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा जबकि सरकार को करोड़ों में राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने कहा कि वजन को लेकर कुछ समस्या सामने आई है जिसको भी जल्द हल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बारिश ठीक होने से नदी में आरबीएम की अधिक मात्रा में है जिससे उपखनिज की निकासी में कुछ घनमीटर की बढ़त्तोरी हो सकती है। फिलहाल सेंट्रल एजेंसी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह बताना संभव हो पाएगा कि कितने घन मीटर का चुगान नदी से संभव है। उन्होंने खनन सत्र सफलतापूर्वक चलाने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अवैध खनन पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा अगर कोई अवैध खनन में पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इधर प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बागड़ी ने कहा कि आज गौला नदी का गौरापडा़व खनन निकासी गेट का शुभारंभ विधायक मोहन सिंह बिष्ट की उपस्थित में हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों से गौला नदी में अवैध खनन पर काफी हद तक रोक लगी है, इस बार भी गोला के सभी गेटों में पूरी पारदर्शिता के साथ उपखनिज की निकासी की जाएगी। अवैध खनन पर पूर्णता रोक लगाने को इस बार अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मदद से खनन माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध खनन किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

Related Articles

Back to top button