Homeमुजफ्फरनगर

मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ साजिश रचने वाले रोलाद का कर रहे नुकसान : मोहन प्रजापति।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने एक बयान जारी कर कहा हे कि मुजफ्फरनगर से केबिनेट मंत्री के खिलाफ कुछ लोग व अन्य पार्टी के लोग साज़िश रच रहे हे क्योंकि केबिनेट मंत्री अनिल कुमार की लोकप्रियता लगातार अति पिछड़ों दलितों के साथ सर्व समाज में भी बढ़ती जा रही जिससे राष्ट्रीय लोकदल को बड़ा फायदा हो रहा हे वहीं कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हे ओर इनपर अर्नगल बयान बाजी कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं वहीं राष्ट्रीय लोकदल के कुछ लोग जाट समाज के नाम पर पार्टी को बड़ा नुकसान देने में लगे हे जबकि अनिल कुमार सर्व समाज को साथ लेकर चल रहे हे उन्होंने कहा हे कि आज जनपद के अंदर अगर कोई जनप्रतिनिधि सर्व समाज की सुनवाई कर उनका सम्मान करने का काम कर रहे हे वहीं सिर्फ अनिल कुमार ओर उन्होंने कहा हे कि लोग कितनी भी साजिश कर ले अनिल कुमार 2027 में भी बड़े अंतर से विजय होंगे क्योंकि उनके साथ अति पिछड़ा समाज दलित समाज व सर्व समाज हे ओर मंत्री अनिल कुमार सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति हे ओर सभी के सुख दुख में शामिल होते हे जिसकी वजह से जनता में उनकी एक अलग ही पहचान हे ओर जिसकी वजह से वह पश्चिम उत्तर प्रदेश में दलित पिछड़ों के नेता माने जाते हे इस लिए साजिश रचने वाले लोग अति पिछड़ों व दलित विरोधी हे ओर साजिश रचने वाले रोलाद का नुकसान कर रहे है।

Related Articles

Back to top button