Homeहरिद्वार

रमजान माह के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर पर ली गई पीस कमेटी की मीटिंग।

ज्वालापुर हरिद्वार

दिनांक 11/03/2024

आज दिनांक 11/03/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में माह रमजान के दृष्टिगत कोतवाली ज्वालापुर पर क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर श्री शांतनु पराशर की अध्यक्षता में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर श्री रमेश तनवार व वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री राजेश बिष्ट, बाज़ार व रेल चौकी प्रभारी की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के पीस कमेटी के सदस्यों की गोष्ठी आयोजित की गई l

 

गोष्ठी में रमजान माह को सकुशल संपन्न कराने हेतु गोष्ठी में मौजूद व्यक्तियों से अपील की गई गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों को रमजान माह के दौरान मस्जिदों में निर्धारित स्थानों पर नमाज़ अता करने , ट्रैफिक में किसी तरह का अवरोध न करने , कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा इसके लिए सहयोग की अपील भी की गयी सभी को रमज़ान का त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न करने का आश्वासन दिया गया।

गोष्ठी में थाना क्षेत्र की मस्जिदों के मौलवी , पार्षद , प्रधान व अन्य मौज़िज़ व्यक्ति सम्मिलित हुये I

Related Articles

Back to top button