एक्सक्लूसिव खबरेंस्पोर्ट्स

लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस।

प्रशासन व अन्य विभागों के प्रतिनिधियों संग किया स्थलीय निरीक्षण समय रहते आगामी कांवड यात्रा की तैयारियों को पूरा करने के लिए की जा रही है कसरत।

श्यामपुर हरिद्वार

आगामी 22 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाले श्रावण मास कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 05.06.2024 को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से चंडी घाट से चिड़ियापुर तक सड़क, पानी, बिजली ,पार्किंग ,वन विभाग से संबंधित आवश्यकताओं के संबंध में राजमार्ग,नहर पटरी आदि भौतिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान ADM प्रशासन द्वारा कमियों को शीघ्र पुर पूरा करने हेतु संबंधित विभागो को निर्देशित किया गया व कांवडियो को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उचित कदम उठाने हेतु संबंधित विभागों को आदेशित किया गया है।

 

स्थलीय निरीक्षण के दौरान ADM प्रशासन, एसडीएम सदर हरिद्वार, सीओ नगर के साथ-साथ जिला पंचायत हरिद्वार, बिजली विभाग, जल संस्थान, वन विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button