Homeलालकुआं

मान अवंतिका कुंज देवी मदिर परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक विकास भवन का सांसद अजय भट्ट ने किया लोकार्पण’बोले”जल्द बनेगा बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव। 

लालकुआ

रिपोर्टर -मजहिर खान

– लालकुआँ के मां अवंतिका कुंज देवी मंदिर परिसर में नए सामुदायिक विकास भवन का लोकार्पण समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी, सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा उपस्थित रहे। इस अवसर सांसद भट्ट ने कहा यह सामुदायिक भवन स्थानीय जनता के लिए बड़ा उपहार है, जिससे धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा यह भवन समाज और समुदाय को जोड़ने का उत्कृष्ट उदाहरण है। साथ ही उन्होंने कहा यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा।

उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव जल्द ही बनेगा जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव के मामले में तेजी से काम चल रहा है क्षेत्रीय विधायक सहित भाजपा कार्यकर्ता इसमें लगे हैं तथा जल्द ही बिन्दुखत्ता वासियों का यह सपना पूरा होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लालकुआँ बाईपास को लेकर उनकी मुलाकात केन्द्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी से हुई की। जिन्होंने बाइपास को लेकर सहमति जताई है तथा जल्दी बाइपास बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि लालकुआँ आज प्रदेश ही नही देश की अपनी अलग पहचान बना चुका है लालकुआँ से प्रदेश के लिए ट्रेन चल रही है जल्द आयोध्या के लिए ट्रेंन चलेगी उन्होंने कहा कि वंदेमातरम पर भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वंदेमातरम ट्रेंन लालकुआँ और दिल्ली के बीच में चलने वाली है। जो लालकुआँ वासियों के लिए बड़ी सौगात होगी। उन्होंने कहा कि लालकुआँ के विकास के लिए सरकार और वह लगातार प्रयासरत है तथा आने वाले समय में लालकुआँ एक आदर्श शहर बनेगा।इस अवसर पर विधायक डॉ. बिष्ट ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 2 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की।

 

Related Articles

Back to top button